-->
झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विशाल महासम्मेलन ...मांगों को लेकर आंदोलन की बनेगी रणनीति

झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विशाल महासम्मेलन ...मांगों को लेकर आंदोलन की बनेगी रणनीति



रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के ओर से रविवार 22 सितंबर को धनबाद गांधी सेवा सदन में विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया है । जिसमे झारखंड सहित अन्य राज्यो से एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसे लेकर एसोसिएशन ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमे संगठन के अधिवक्ता अभय कांत मिश्रा ने कहा की होमगार्ड जवान पुलिस जवान की तरह ही काम करते है, लेकिन वे सुविधा इनको नही मिलती है। इनको काफी कम वेतन मिलती है। अब सरकार समान काम का समान वेतन देने की बात कर रही है लेकिन पूरी काम ली जाएगी तब, ना तो पीएफ दिया जाता है न कोई सरकारी सुविधा। इस सभी की मांग को लेकर रविवार को सम्मेलन में आगे की रणनीति तय की जायेगी

0 Response to "झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विशाल महासम्मेलन ...मांगों को लेकर आंदोलन की बनेगी रणनीति"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4