-->
भतीजा ने चाचा को कुदाल से मार किया घायल घटना स्थल पर ही हुई मौत पोलिस ने आरोपी को गिरप्तर कर भेजा जेल

भतीजा ने चाचा को कुदाल से मार किया घायल घटना स्थल पर ही हुई मौत पोलिस ने आरोपी को गिरप्तर कर भेजा जेल

गोड्डा: सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम - बड़ा कल्हाजोर पहाड़िया टोला में एक व्यक्ति को किसी व्यक्ति के द्वारा कुदाल से मारकर हत्या कर दिया गया है।





रिपोर्ट राजेश कुमार ठाकुर 
सुंदर पहाड़ी संवाददाता 
भानू मित्र अखबार 



सुरेन्द्र पहाड़िया एवं धर्मा पहाड़िया दोनों भाई हैं और दोनों के बीच किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो रहा था। इसी बीच में सुरेन्द्र पहाड़िया का पुत्र सुनिल पहाड़िया के द्वारा अपने चाचा (मृतक) को कुदाल से सर एवं छाती में मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे धर्मा पहाड़िया (मृतक) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उक्त व्यक्ति के गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पास के गाँव से सुनिल पहाड़िया को आज गिरफ्तार किया गया।*

0 Response to "भतीजा ने चाचा को कुदाल से मार किया घायल घटना स्थल पर ही हुई मौत पोलिस ने आरोपी को गिरप्तर कर भेजा जेल "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4