मुकेश सिंह ने दुर्गा पूजा से पहले सिंदरी क्षेत्र समेत वार्ड 1-55 में स्ट्रीट लाईट की मरम्मती, साफ - सफाई को ले लिखा पत्र
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने धनबाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा को पत्राचार करके दुर्गा पूजा से पहले-पहले धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से 55 तक में जहाँ भी स्ट्रीट लाईट खराब हालत में है, पूजा से पहले-पहले उसकी मरम्मती कार्य पूर्ण कर लेने,सड़कों की मरम्मती के अलावे साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आग्रह किया।स्थानीय लोगों के आग्रह पर विशेष तौर से सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 53,54,55 में स्ट्रीट लाईट की मरम्मती, साफ - सफाई की व्यवस्था दुरस्त हो ताकि पूजा के दौरान
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
मुकेश सिंह ने कहा कि सिंदरी क्षेत्र में जगह - जगह पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है विजयदसवीं को रावण दहन का भी कार्यक्रम किया जाता है जिसमे हजारों श्रद्धालू शामिल होते हैं। ऐसे में स्ट्रीट लाईट की जहाँ भी मरम्मती की आवश्यकता है उसे अविलम्ब ठीक किया जाना चाहिए।
0 Response to "मुकेश सिंह ने दुर्गा पूजा से पहले सिंदरी क्षेत्र समेत वार्ड 1-55 में स्ट्रीट लाईट की मरम्मती, साफ - सफाई को ले लिखा पत्र"
एक टिप्पणी भेजें