मुख्यमंत्री द्वारा 220/33 केवी बिजली ग्रिड सब स्टेशन पंकरी बरवाडीह का ऑनलाइन शिलान्यास का विधायक अंबा प्रसाद ने किया भूमि पूजन।
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
बड़कागांव झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा पंकरी बरवाडीह में 220/33 केवी बिजली ग्रिड सब स्टेशन निर्माण का मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया ।वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने भूमिपूजन किया। इस मौके पर झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस विशेष पर ग्रामीणों एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी के द्वारा ने विधायक का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एलसीडी के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम को दिखाया गया। तत्पश्चात एक सभा की गई जिसमें विधायक ने कहा कि चुनाव जीतने के समय से ही बिजली की समस्या का हल कैसे हो इसका समाधान ढुढ़ते रहे और बिजली विभाग के कनीय पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते रहे । और उन्होंने रास्ता बताया कि ग्रिड का निर्माण हो जाने से बिजली समस्या से निजात मिल पाएगा ।और मेरे द्वारा विधानसभा में आवाज उठाने के बाद कैबिनेट की बैठक में स्वीकृती हुई और लगभग 33 करोड़ की लागत ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
ग्रिड बनने पर बड़कागांव केरेडारी टंडवा डेमोटांड़ औधौगिक क्षेत्र के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो पाएगी ।इससे एक वर्ग या समाज के लोगों को नहीं बल्कि सभी लोगो को लाभ मिलेगा। 24 घंटा बिजली जारी रहेगा।कल कारखाने उद्योग धंधे लगेंगे जिससे लोग रोजगार से जुड़ेंगे ।एनटीपीसी से बोल कर एनटीपीसी के बिजली सब स्टेशन के अंदर ही एनटीपीसी ने जमीन देने की स्वीकृति दिलाई। और ग्रिड का निर्माण का शिलान्यास किया गया । वहीं आगे उन्होंने बताया कि मचवाटांड,सिमराजरा, पंदनवाटांड में बिजली जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा।बड़कागांव केरेडारी,टंडवा डेमोटांड़ औधौगिक क्षेत्र डीवीसी की लोड शेडिंग से हमेशा के लिए मुक्त हो जाएंगे।
इस मौके पर बिजली विभाग के हजारीबाग प्रक्षेत्र पांच के महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस पंकरी बरवाडीह ग्रिड में 65 एमवीए के दो उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा जिससे लोगों को लो वोल्टेज, ब्रेक डाउन या अन्य समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा और बड़कागांव,केरेडारी, टंडवा,एंव डेमोटांड़ के सैकड़ों गांव के लोग लाभान्वित होंगे। साथ उक्त सभी क्षेत्र मे झारखंड सरकार की बिजली आपूर्ति की जाएगी और डीवीसी की बिजली आपूर्ति से क्षेत्र मुक्त हो जाएगा।ग्रिड चालू हो जाने से बड़कागांव के 33 केवी इनकंमिग लाइन की लंबाई महज 2.5 किलोमीटर रह जाएगी जो कि वर्तमान में लगभग 45 किलोमीटर है जिससे वोल्टेज की समस्या उत्पन्न नहीं होगा। बड़कागांव में निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी एंव कल कारखानों को लगाने के लिए गुणवत्ता पुर्ण विद्युत उपलब्ध होगी। क्षेत्र के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज उपलब्ध होगी।क्षेत्र में ट्रांसफारमरों को जलने की संख्या में अभुतपुर्व कमी आएगी। मौके पर विधायक अंबा प्रसाद,संचरण महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह हजारीबाग प्रक्षेत्र ,उपमहाप्रबंधक राजलाल पासवान, महाप्रबंधक वितरण दिनेश कुमार सिंह, उपमहाप्रबंधक अशोक कुमार उपाध्याय,एंव एनटीपीसी विद्युत महाप्रबंधक बसंत कुमार बेहरा, एसडीओ अरविंद कुमार, जेईई प्रभास कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वरनाथ चौबे,बीस सुत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, दिनेश साव, तिलेश्वर साव,जगदीश साव, चंद्रिका साव, अहमद उल्ला,आनंद कुमार,दिपु साव,राजु कुमार राणा,प्रेम साव,
नरसिंह सोनी,रोहित कुमार,सूरज कुमार,एमडी परवेज, मनोज कुमार,अशोक राम सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।
0 Response to "मुख्यमंत्री द्वारा 220/33 केवी बिजली ग्रिड सब स्टेशन पंकरी बरवाडीह का ऑनलाइन शिलान्यास का विधायक अंबा प्रसाद ने किया भूमि पूजन।"
एक टिप्पणी भेजें