श्रद्धांजलि सभा को लेकर,परसबनिया पंचायत के मार्शलिंग यार्ड स्थित कॉमरेड श्रीपति महतो (भाकपा-माले) के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई
रविवार, 24 नवंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर : दिनांक 24/11/2024 को परसबनिया पंचायत के मर्शालिग यार्ड में कॉमरेड श्रीपति महतो (माले) कार्यालय में अहम बैठक हुआ जिसमे मजदूर नेता श्रीपति महतो की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कैसे हो उस पे नीति बनी। साथ ही ये भी निर्णय लिया गया की श्रीपति महतो और बीरबल महतो जो की लाल झंडा और समाज को लेकर हमेशा कई नेक काम किए उनका भी श्रद्धांजलि सभा कैसे करे उस पर भी निर्णय लिया गया। मुख्य रूप से राजा राम रजक पंचायत मुखिया और सीपीआईएम एल के सुधीर महतो,मंगल महतो,विमल रवानी,विक्की पंडित,बबलु महतो,मनोज रवानी,मधु दास,ध्रुव दास ,राजा राम रजक,परिमल महतो, नरेश सिंह,रोहित मंडल,नीरज सिंह, जागू महतो,सुरेश पाल,जोगतू महतो,सुरेश सिंह,मंगरू सिंह,गुचु पाल,धनेश्वर महतो,मंगरू महतो,विक्की मंडल,अजीत दास, रमेश दास, अजय दास, अशोक दास,महानद दास,लक्ष्मण दास,समस्त सीपीआईएमएल लिबरेशन के साथी मौजूद थे।
0 Response to "श्रद्धांजलि सभा को लेकर,परसबनिया पंचायत के मार्शलिंग यार्ड स्थित कॉमरेड श्रीपति महतो (भाकपा-माले) के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई"
एक टिप्पणी भेजें