त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि... चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई थी तबीयत खराब
रविवार, 24 नवंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:रविवार को पुलिस लाइन धनबाद में मृतक त्रिपुरा स्टेट फाइल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को श्रद्धांजलि दी गई।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर धनबाद में चुनाव ड्यूटी में आए थे।
रविवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। एसएनएमएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाद सीधे शव को धनबाद पुलिस लाइन लाया गया। यहां उन्हें सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव भेज दिया गया।श्रद्धांजलि के मौक़े पर सिटी एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ त्रिपुरा बटालियन के सीनियर कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य एवं बटालियन के जवान उपस्थित थेफ्रांसिस जेवियर कुजूर गुमला के रहने वाले थे.मृतक फ्रांसिस जेवियर कुजूर की तैनाती हीरापुर स्थित अभय सिंदरी कॉलेज के मतदान केंद्र 258 में थी। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की पांच कंपनी को धनबाद के छह विधानसभा में प्रतिनियुक्त किया गया था।
0 Response to "त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि... चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई थी तबीयत खराब"
एक टिप्पणी भेजें