विधानसभा चुनाव को लेकर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सिंदरी की जनता बदलाव चाहती है ताकि विकास हो सके
शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
Comment
सिंदरी: सिदरी वार्ड 54 में बबलू महतो उर्फ चंद्र देव महतो को जीताने के लिए एक बैठक किया गया बैठक अध्यक्षता जितेंद्र शर्मा. नै किया बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सिंदरी की जनता बदलवा चाहती है इसलिए सिन्दरी विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भाकपा माले से चंदा देव महतो को भारी से भरी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजा जाएं और सभी समस्याओं को विधानसभा में उठाया जाएं जैसे रोज़गार स्थाई लीज, यहां के सरकारी अस्पताल, यहां के स्कूल पर कोई बात नहीं हुई है इसीलिए सिंदरी में बदलाव लाने की जरूरत है और झारखंड और पुनह हेमंत सरकार को झारखंड में स्थापित करना है
बैठक मै जितेंद्र शर्मा.पवीर मुखी.राजू. अभिजीत. सोनू खान. अजय पासवान. संजय राम. हारु .अनिल. धर्मेन्द्र शर्मा. बबलू कुम्हार. किस्तों ठाकुर. डबल रॉय. अमित सहिस. सुमित कोर. रीतेश शर्मा. सामा.सुमन कर. विकास शर्मा. थे
0 Response to "विधानसभा चुनाव को लेकर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सिंदरी की जनता बदलाव चाहती है ताकि विकास हो सके"
एक टिप्पणी भेजें