-->
उपायुक्त ने 20 पंचायत सचिव / प्रमुख के आदेशपाल को एमएसीपी का दिया लाभ

उपायुक्त ने 20 पंचायत सचिव / प्रमुख के आदेशपाल को एमएसीपी का दिया लाभ

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत स्थापना समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत स्थापना अंतर्गत पंचायत सचिव/ प्रमुख के आदेशपाल को देय एमएसीपी हेतु कुल 20 पंचायत सचिवों को एमएसीपी का लाभ दिया गया। जिसमें 12 पंचायत सचिव/ प्रमुख के आदेशपाल को प्रथम एमएसीपी, 2 पंचायत सचिव को तृतीय एमएसीपी, 4 पंचायत सचिवों को प्रथम एवं द्वितीय एमएसीपी, 2 पंचायत सचिवों को द्वितीय एवं तृतीय एमएसीपी का लाभ दिया गया।

मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।

0 Response to "उपायुक्त ने 20 पंचायत सचिव / प्रमुख के आदेशपाल को एमएसीपी का दिया लाभ"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4