उपायुक्त ने यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़: शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त मनीष कुमार ने बैठक की। उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिले में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की, दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर एनालेसिस करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट पर हादसों में कमी लाई जा सके। उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाने का निर्देश दिया। साथ ही रोड सेफ्टी एग्जीबिशन का आयोजन जनवरी में करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही स्पेशल ड्राइव चलाएं, भारी वाहनों की नियमित जांच करें और ओवर लोडिंग, रेडियन लाइट व अन्य जरूरी मापदंड नहीं होने की स्थिति में वैसे वाहनों पर फाइन लगाएं। साथ ही सभी हाइवा की भी जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता भी आवश्यक है। इसी क्रम में उन्होंने टोटो चालक, समाजसेवी के साथ सड़क जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित करने की भी बात कही। उन्होंने हिट एंड रन योजना के तहत योग्य लोगों को लाभान्वित करने की बात कही,इसपर परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान वित्तिय वर्ष में 3 लोगों को इसका लाभ दिया गया है।वहीं गुड सेमेरिटन योजना के तहत 3 लोगों को चिंहित किया गया है।
0 Response to "उपायुक्त ने यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें