"स्पोर्टसोविटा -24" के दूसरे दिन रोमांचक शुरुआत
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह "स्पोर्टसोविटा -24" के दूसरे दिन बिभिन्न खेलो में बच्चों की प्रतिभाओं का जलवा छाया रहा। खेल के दूसरे दिन कक्षा नर्सरी से पाँचवीं तक के बच्चों ने बैलून फोड़ो, म्यूजिकल चेयर, थ्री लेग्स रेस, बनाना रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, बॉल इन बकेट , ऊ-14 वर्ग बालक एवम् बालिका बेडमिंटन , चैस के सेमी फाइनल आदि जैसे बिभिन्न खेलों में भाग लिया। इन सभी खेलों में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नन्हे - मुन्ने बच्चों ने बनाना रेस और बॉल इन बकेट में अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। वही थ्री लेग्स रेस में कक्षा तीन के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन का खेल समापन अंतरसदनीय रस्साकशी मुकाबले के साथ हुआ। रस्साकशी में बच्चों के साथ - साथ उनके सदन के प्रभारीयों का भी जोश देखते बन रहा था। खेल के दौरान विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार तथा प्रधानाचार्य जे.के. शर्मा के साथ - साथ सभी शिक्षक - शिक्षिका भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते दिखे।
खेल के तीसरे दिन दिनांक 18/12/24 को प्राथमिक नर्सरी से कक्षा पांचवीं का फ्रॉग रेस, बटरफ्लाई रेस (तितली दौड़), बत्तख दौड़,स्कूल के लिए तैयार होने के अलावा ऊ-14 व ऊ-17 बालक,बालिका वर्ग में जैवलिन, शॉर्ट पुट, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन्ग जंप, कब्बड्डी,अंतर्सदनीय खो_ खो व वॉलीबॉल के क्वार्टर फाइनल आदि खेल खेले जाएंगे।
0 Response to ""स्पोर्टसोविटा -24" के दूसरे दिन रोमांचक शुरुआत"
एक टिप्पणी भेजें