-->
पंजी एवं संचिकाओं के बेहतर रख रखाव,अद्यतन रखने वाले शाखा प्रभारी को पुरस्कृत भी किया गया

पंजी एवं संचिकाओं के बेहतर रख रखाव,अद्यतन रखने वाले शाखा प्रभारी को पुरस्कृत भी किया गया

पाकुड़ : सोमवार को क्रांति कुमार गड़िदेशी, पुलिस महानिरीक्षक, दुमका प्रक्षेत्र, दुमका द्वारा पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, पाकुड़ एवं पुलिस केंद्र पाकुड़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परिचारी प्रवर, खुशीलाल महतो द्वारा सलामी की कारवाई की गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में बारी - बारी से सभी शाखा के संचिकाओं एवं पंजियों का अवलोकन किया गया। ज्यादातर शाखा का कार्य संतोषजनक पाया गया। पंजी एवं संचिकाओं के बेहतर रख रखाव,अद्यतन रखने वाले शाखा प्रभारी को पुरस्कृत भी किया गया। प्रभारी सामान्य शाखा के द्वारा पंजियों को अद्यतन नहीं रखने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई की गई तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

0 Response to "पंजी एवं संचिकाओं के बेहतर रख रखाव,अद्यतन रखने वाले शाखा प्रभारी को पुरस्कृत भी किया गया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4