भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त,पाकुड़ से मिलकर हिरणपुर क्षेत्र बाजार के मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त,पाकुड़ से मिला। भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल ने पूरे हिरणपुर क्षेत्र बाजार के मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में उपायुक्त, पाकुड़ को ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हिरणपुर बाजार में लगातार जाम की समस्या से परेशानी आए दिन होती रहती है जिसका संज्ञान आपके द्वारा लिया गया है। जिसके लिए हम भारतीय जनता पार्टी जिला पाकुड़ की ओर से श्रीमान का अभिनंदन करते हैं! निश्चित रूप से अतिक्रमण हटाने से हिरणपुर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगा है। उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण हटाने का दायरा जो है अभी हिरणपुर वन विभाग कार्यालय से सुभाष सुभाष चौक तक है इसको बढ़ाते हुए,संत लुक्स हॉस्पिटल हिरणपुर तक एवं सुभाष चौक से उच्च विद्यालय हिरणपुर मोड हाथकाठी तक बढ़ाने की आवश्यकता है। हिरणपुर क्षेत्र से अधिकतर पत्थर वाहनों का आवागमन संत लुक्स हॉस्पिटल रोड से ही होता है और हिरणपुर बाजार में जाम का मुख्य कारण यह रोड है जो कि काफी अतिक्रमित है,कोयला डंपर का परिचालन होने से हिरणपुर पाकुड़ मुख्य मार्ग में अक्सर एक्सीडेंट एवं जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। कोयला डंपर का परिचालन पाकुड़ हिरणपुर मुख्य मार्ग से बंद कर उसे निर्धारित पथ पर चलाया जाए! दिनांक - 15-12-2024 हिरणपुर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के समय आमीन मंजूर हुसैन द्वारा महिलाओं को अपशब्द एवं अभद्र व्यवहार किया गया है , आपसे आग्रह है कि निजी संज्ञान में लेते हुए उक्त अमीन मंजूर हुसैन पर उचित करवाई किया जाए। हिरणपुर बाजार के स्थानीय दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 5 जनवरी तक का समय दिया जाए।
इस प्रतिनिधि मंडल में अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, हिरणपुर मंडल अध्यक्ष सुकुमार मंडल, आईटी के जिला सहसंयोजक आशीष सेन, संथाल प्रगणना आईटी संयोजक जयंत मंडल, किसान मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी रामचंद्र साह,पवन भगत, संजीव साह, मोनू हांसदा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त,पाकुड़ से मिलकर हिरणपुर क्षेत्र बाजार के मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा"
एक टिप्पणी भेजें