-->
खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने वाले 4 के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज....बिना परिवहन चालान के चार टाटा 407 जब्त

खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने वाले 4 के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज....बिना परिवहन चालान के चार टाटा 407 जब्त


रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन पदाधिकारी  रितेश राज तिग्गा के निर्देश पर सुबह 10:00 बजे खान निरीक्षक  विजय करमाली,  सुमित प्रसाद एवं आवंटित पुलिस बल द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था। 

इस क्रम में टीम ने बालाजी पेट्रोल पंप के पास बलियापुर रोड पर बिना परिवहन चालान के बालू लदे 2 ट्रैक्टर को पकड़ा। 

जब तक आगे की कार्रवाई की जाती इससे पहले अचानक 8-10 व्यक्तियों ने धारदार हथियार, लाठी, डंडा, बेलचा, पत्थर इत्यादि से खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला कर दिया और जबरन बिना परिवहन चालान के बालू लदे दोनों वाहनों को वहां से भगा दिया।

स्थानीय पूछताछ के दौरान हमलावरों के नाम की जानकारी टीम को प्राप्त हुई।

इसके बाद सरायढेला थाना में कोल कुसमा निवासी राजेंद्र सिंह, ग्राम मोराईडीह, थाना निरसा के रहने वाले असीम मंडल उर्फ चीकू मंडल, राकेश मंडल उर्फ प्रकाश मंडल तथा गोविंदपुर के रहने वाले राहुल सिंह एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने के लिए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।

*बिना परिवहन चालान के चार टाटा 407 जब्त*

इससे पहले टीम ने सुबह लगभग 8:00 बजे डी.जी.एम.एस. के सामने हटिया मोड़ के पास चार टाटा 407 संख्या जेएच 10 जी 4737, जेएच 10 ए 3282, जेएच 09 एम 7478 तथा बीआर 16 जी 8963 को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते पकड़ा।

टीम ने चारों वाहन को जब्त करके धनबाद थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई।

0 Response to "खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने वाले 4 के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज....बिना परिवहन चालान के चार टाटा 407 जब्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4