सिंदरी : दिनांक 20 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से लगभग दोपहर 12 बजे तक एफसीआई टाउन की बिजली नहीं रहेगी झारखंड विद्युत बोर्ड के सिंदरी के जूनियर इंजीनियर शशि मुंडा ने बताया डीवीसी मेंटेनेंस का काम करेगी जिसके कारण सिंदरी शहर की एफसीआई वाली लाइन की 35 नंबर फीडर और 9 नंबर फीडर की लाइन बाधित रहेगी*
0 Response to "डीवीसी के मेंटेनेंस के कारण सिंदरी के 9 और 35 नंबर फीडर से बंद रहेगी लाइन"
एक टिप्पणी भेजें