-->
आईआईटी आइएसएम के 99 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ....प्रधानमंत्री के विकसित भारत लक्ष्य में संस्थान का है महत्वपूर्ण योगदान,महिलाएं भी माइनिंग के क्षेत्र में आगे आये:राज्यपाल

आईआईटी आइएसएम के 99 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ....प्रधानमंत्री के विकसित भारत लक्ष्य में संस्थान का है महत्वपूर्ण योगदान,महिलाएं भी माइनिंग के क्षेत्र में आगे आये:राज्यपाल



रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:धनबाद जिले का सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आइआइटी आइएसएम का आज 99 साल हो गया है।संस्थान अपना 99 वां स्थापना दिवस मनाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष गंगवार शिरकत किये।आईआईटी आइएसएम पहुँचने पर जिला प्रशासन ने राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर दिया। आईआईटी आई एस एम के डायरेक्टर प्रो. सुकुमार मिश्रा,डिप्टी डायरेक्टर प्रो.धीरज कुमार,डीसी माधवी मिश्रा,एसपी ग्रामीण कपिल चौधरी राज्यपाल का स्वागत किये।समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अलावे विशिष्ट अतिथि में कोल इण्डिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं दुर्गापुर बर्नपुर सेल निदेशक विजिंदर प्रताप सिंह उपस्थित हुए।समारोह में संस्थान के समस्त फेकेल्टी, स्टूडेंट्स एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।वही राज्यपाल ने पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।संस्थान ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आईआईटी आइएसएम की स्थापना 9 दिसंबर 1926 को हुई थी संस्थान स्थापना के 100वें साल में कर रहा प्रवेश कर रहा है।

वहीं राज्यपाल ने कहा कि देश के आजादी के पहले से ऐसे संस्थान देश की विकास के लिये कार्य कर रहा है।माइनिंग के क्षेत्र में महिलाएं भी आगे आये।आइआइटी आइएसएम के 99 वां स्थापना दिवस में आकर अच्छा लगा है।संस्थान को इसके लिये बहुत बहुत बधाई है। बताया कि उनके पुत्र रुड़की आईआईटी में पढ़ रहे है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में आईआईटी आइएसएम का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।माइनिंग में संस्थान अपना योगदान दे रही है।सभी अच्छे से अपनी पढ़ाई करे।

0 Response to "आईआईटी आइएसएम के 99 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ....प्रधानमंत्री के विकसित भारत लक्ष्य में संस्थान का है महत्वपूर्ण योगदान,महिलाएं भी माइनिंग के क्षेत्र में आगे आये:राज्यपाल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4