-->
इस्कॉन कुसुम विहार ने आयोजित किया विशेष प्राथना सभा

इस्कॉन कुसुम विहार ने आयोजित किया विशेष प्राथना सभा


धनबाद:बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आज इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा विशेष प्राथना का आयोजन किया गया।प्राथना सभा में सभी भक्तो ने हरि नाम जाप एवं कीर्तन कर भगवान से बांग्लादेशी हिंदुओं के सुरक्षा के लिए प्राथना किया और सभी देशवासियों को एक होने का निवेदन किया।

इस्कॉन कुसुम विहार प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने सभी भक्तो से आग्रह किया कि वो धर्म को समझे, अपने ग्रंथों का अध्ययन करे और एक रहे।

अगर सभी सनातनी विभिन्न जात या समाज में ना बट कर एक रहे तो एक सकारात्मक विचार का माहौल बनेगा और सभी अपने धर्म की रक्षा कर सकेंगे।

सभा के पश्चात भक्तो के मध्य प्रशाद का वितरण किया गया।

0 Response to "इस्कॉन कुसुम विहार ने आयोजित किया विशेष प्राथना सभा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4