एडीएम लॉ एंड आर्डर ने की पीएम विश्वकर्मा, पीएम-एफएमई एवं डीएलईपिसी की बैठक
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: दिनांक 12 दिसंबर 2024 को एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत शिल्पकारों एवं कारीगरों को सहायता उपलब्ध कराने हेतु आर्टिजनों का वेरिफिकेशन एवं योजना की समीक्षा संबंधी बैठक, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) के कार्यान्वयन हेतु समीक्षा बैठक एवं जिला स्तरीय निर्यात्त संवर्धन समिति (DLEPC) के सदस्यों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में कई गई।
इस दौरान बैठक में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर नें निर्धारित गाइडलाइंस के तहत कार्य करते हुए योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने पीएम विश्वकर्मा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना से अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले जिले के हजारों कारीगरों और शिल्पकारों को सीधे लाभ होगा। साथ ही पारंपरिक और विरासत शिल्प के संरक्षण में योगदान देने वाले कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन में बदलाव आएगा। यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा (पारंपरिक कारीगर) के रूप में मान्यता देने में सक्षम बनाएगी। जिससे वे योजना के तहत लाभ उठाने के पात्र बन जाएंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा करते हुए एडीएम लॉ एंड आर्डर ने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी डीआरपी को सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया। वर्तमान समय में लोगों को इस योजना के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें योजना की सम्पूर्ण जानकारी देने का निर्देश डीसी ने दिया। उन्होंने जिले के बैंकवार लक्ष्य एवं योजना की प्रगति की बिंदूवार समीक्षा की।
साथ हीं जिला स्तरीय निर्यात्त संवर्धन समिति (DLEPC) के सदस्यों के साथ बैठक कर जिले में मौजूदा निर्यातकों पर व्यापक डाटा वेस तैयार करने, उद्योग / व्यापारियों की पहचान करने जो अन्य व्यापारियों के माध्यम से निर्यात कर रहें हैं, निर्यात के लिए संभावित उत्पादों वाले उद्योगों / व्यापारियों की पहचान करने एवं निर्यात संगठनों एवं एजेंसियों की स्थानीय समस्याओं पर विचार-विमर्श करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेन्द्र प्रसाद, सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार, एलडीएम अमित कुमार, ईओडीबी प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र आदित्य चौधरी, महासचिव (जिटा) राजीव शर्मा, सचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स राजेश गुप्ता, जीआरएमए सदस्य पन्ना रक्षित समेत बैंक के प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहें।
0 Response to "एडीएम लॉ एंड आर्डर ने की पीएम विश्वकर्मा, पीएम-एफएमई एवं डीएलईपिसी की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें