खनिक स्वास्थ्य जाँच शिविर पहुंचे डिप्टी डाइरेक्टर ऑफ़ माइंस सेफ्टी
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
Comment
हिरणपुर : खान सुरक्षा महानिदेशालय क्षेत्र संख्या तीन मध्य अंचल,धनबाद के तत्वधान खनिक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन गुरुवार को पत्थर औद्योगिक क्षेत्र सीतपहाड़ी में आयोजन किया गया.आयोजित शिविर पत्थर कारोबारी लुत्फ़ल हक के सहयोग से किया गया.जिसमें बतौर चीफ गेस्ट डिप्टी डाइरेक्टर ऑफ़ माइंस सेफ्टी मिथलेश कुमार मौजूद थे.मिथलेश कुमार ने कहा की लुत्फ़ल हक़ के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है जो धन्यवाद के पात्र है.उनके द्वारा प्रायः स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है.उन्होंने खदान में काम कर रहे मजदूरों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा की ज़ब आपलोग खनन क्षेत्र में काम करेंगे तो सेफ्टी का जरूर ध्यान रखें.उन्होंने मजदूरों को हमेशा स्वास्थ्य जाँच पर विशेष ध्यान देने को कहा. बताया पत्थर खदान में कार्य करने वाले मजदूर सिलिकोसिस नामक बीमारी से ग्रसित हो जाते है.जो सीधे फेफड़ों पर असर करता है.सिलिकोसिस एक फेफड़ों की बीमारी है. यह आमतौर पर उन नौकरियों में होता है जहाँ आप सिलिका युक्त धूल में सांस लेते हैं।यह रेत,चट्टान या क्वार्ट्ज जैसे खनिज अयस्कों में पाया जाने वाला एक छोटा क्रिस्टल है।समय के साथ,सिलिका आपके फेफड़ों और श्वास नलिकाओं में जमा हो सकता है. इससे निशान पड़ जाते हैं जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है।और मजदूर मौत के गाल में समा जाते है. इस लिए ज़ब भी स्वास्थ्य शिविर लगती है आप जाँच कराएं.वहीं डॉक्टर तीतास मौलिक ने बारी बारी से खदान और क्रेशर में काम कर रहे मजदूरों की स्वास्थ्य जाँच किया.मौके पर खदान संचालक राजीबूल शेख सहित काफ़ी संख्या में मजदूर आदि मौजूद थे
0 Response to "खनिक स्वास्थ्य जाँच शिविर पहुंचे डिप्टी डाइरेक्टर ऑफ़ माइंस सेफ्टी"
एक टिप्पणी भेजें