छात्र छात्राओं से लीं पठन - पाठन और सारी व्यवस्था की जानकारी - अजहर इस्लाम
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : पूर्व एन डीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र मे सजग है कई दिनों से अजहर इस्लाम ने विभिन्न संस्थान जैसे सदर अस्पताल एवं विद्यालयो का ओचक अवलोकन किया इसी क्रम मे उनके द्वारा पाकुड़ प्रखंड के मध्य विद्यालय चांचकी का अवलोकन किया गया उक्त विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था मे गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं स्कूल में जितने बच्चे थे, उनके लिए न तो पर्याप्त भोजन था और न ही उसकी गुणवत्ता सही थी बच्चों की संख्या के हिसाब से शिक्षकों की भी भारी कमी पाई देखी गई अजहर इस्लाम ने कहा यह स्थिति बेहद चिंताजनक है सरकार के वादे को दरकिनार करती है जो एक बड़ा गड़बड़ झाला को उजागर करती है। बच्चों के भविष्य से इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रशासन से मांग है कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
0 Response to "छात्र छात्राओं से लीं पठन - पाठन और सारी व्यवस्था की जानकारी - अजहर इस्लाम"
एक टिप्पणी भेजें