मार्शलिग यार्ड मे चली मजदूर प्रमोद पर गोली का ग्रामिणो का आक्रोश जायज:- माले -----------
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
Comment
सिन्दरी:- दिनांक 20 दिसम्बर को मार्शलिग यार्ड मे मजदूर प्रमोद को गोली लगने पर माले की एक आपातकालीन बैठक हुई।
दहस्त गर्दी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणो के साथ माले के तत्वावधान मे एक अकस्मात बैठक परसबनिया के मुखिया राजाराम रजक के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक मे निर्णय के अनुसार एक 12 आदमी का जांच कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी दो दिन के अंदर अपना जांच रिपोर्ट पार्टी को सपेगी
सर्वप्रथम कमेटी ने पीङित परिवार से मिलने गया और पाया कि पीङित परिवार संकट से गुजर रहा है और इलाज के लिए पैसे का अभाव है।
कमेटी सदस्यो ने ठेकेदार विनोद यादव से फोन पर बात कर तत्काल रूपया भेजने को कहा गया ।
विनोद यादव ने तत्काल पीङित प्रमोद जी की पत्नी रूवी सिन्हा के वैक एकाउंट मे इलाज के लिए मनी ट्रांसफर किये, इससे इलाज मे रूकावट नही होगी।
कमेटी ने बलियापुर थानाध्यक्ष भारती जी से मिलकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और जांच मे तेजी लाने को कहा गया।
थानाध्यक्ष ने जांच मे तेजी लाने का आश्वासन दिये।
बैठक मे ग्रामिणो के साथ बैठक मे राज्य कमेटी सदस्य सुरेश प्रसाद, जिला सदस्य सुधीर महतो, कृष्णा महतो, विमल रवानी के साथ मंगल महतो,बबलू माहतो ,राजाराम रजक, मधु दास, ध्रुव दास, मनोज रवानी, दीपक महतो, छोटन चटर्जी, जितू सिंह, विरिन्चि महतो के साथ आक्रोशित ग्रामीण
0 Response to "मार्शलिग यार्ड मे चली मजदूर प्रमोद पर गोली का ग्रामिणो का आक्रोश जायज:- माले -----------"
एक टिप्पणी भेजें