एनएसएस बीआईटी सिंदरी द्वारा राजकीय बुनियादी स्कूल बीआईटी सिंदरी में आयोजित किया गया खेल महोत्सव समारोह
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी:दिनांक 13 दिसंबर 2024 को एनएसएस बीआईटी सिंदरी के द्वारा राजकीय बुनियादी विद्यालय बीआईटी सिंदरी में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोफेसर इंचार्ज रघुनंदन भी उपस्थित थे। यह खेल महोत्सव बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर एक सकारात्मक पहल था। पढ़ाई के साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल का भी उतना ही महत्व है। इस खेल महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।100 मी. का रेस, चम्मच रेस, चॉकलेट रेस, रस्सा कसी, कबड्डी आदि कई खेलों का आयोजन किया गया। बुनियादी स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक इस आयोजन में भाग लिया एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भी भरपूर समर्थन दिया। बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए मेडल एवं कई प्रकार का उपहार भी प्रदान किया गया। एनएसएस बीआईटी सिंदरी के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से यह महोत्सव सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
0 Response to "एनएसएस बीआईटी सिंदरी द्वारा राजकीय बुनियादी स्कूल बीआईटी सिंदरी में आयोजित किया गया खेल महोत्सव समारोह"
एक टिप्पणी भेजें