हजारीबाग पुलिस ने राहुल तुरी का किया इनकाउंटर रांची पुलिस का भी वांटेड था राहुल तुरी।
शनिवार, 11 जनवरी 2025
Comment
उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर राहुल तुरी ने बनाया था आपना संगठन और राहुल गिरहों नाम दिया।
भानुमित्र संवाददाता।
हज़ारीबाग रामगढ़ जिले के कुजू ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरपा में चरही पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया हैं चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार एवं मुकेश कुमार ने एनकाउंटर किया. घटनाक्रम के बाद रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक हजारीबाग जिले के पुलिस अधीक्षक, हेडक्वॉर्टर डीएसपी, एसडीपीओ के साथ-साथ कई थानों के प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस दल बल पर मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार चरही थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तूरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ हैं. इसी सूचना पर पीछा करते हुए चरही थाना प्रभारी अपने साथ एक सब इंस्पेक्टर के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी इस दौरान राहुल पहले तो भागने लगा औंर भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसके बाद जान बचाने के लिए चरही थाना प्रभारी गौतम औंर सब इंस्पेक्टर मुकेश ने दूसरी ओर से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि राहुल तुरी का शरीर पूरी तरह से स्थिर पड़ गया है। जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को दी गई. घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक औंर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती घटनास्थल पर की गई। झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी थाना क्षेत्र के मुरपा मारा गया. कुख्यात अपराधी राहुल तुरी रांची पुलिस का भी वांटेड था। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर राहुल ने आलोक गिरोह नाम का संगठन खड़ा किया था। रांची जिले के बुढ़मू औंर खलारी इलाके में आगजनी और गोलीबारी की कई वारदातों को राहुल तुरी के द्वारा अंजाम दिया गया था.वहीं बुढ़मू थाना क्षेत्र में जब राहुल तुरी के द्वारा छप्पर बालू घाट पर हमला किया. उसके बाद उसके खिलाफ इश्तहार जारी किया गया. इश्तहार जारी करने के विरोध में राहुल गिरोह के अपराधियों ने खलारी में खुलेआम तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था।
0 Response to "हजारीबाग पुलिस ने राहुल तुरी का किया इनकाउंटर रांची पुलिस का भी वांटेड था राहुल तुरी।"
एक टिप्पणी भेजें