-->
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने किया कोडरमा जिले का दौरा।

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने किया कोडरमा जिले का दौरा।

राजस्व संबंधित, राजस्व संग्रहण, खनन टास्क फोर्स समेत अन्य की हुई बिंदुवार समीक्षा।
राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश।

लंबित दाखिल खारिज मामले का करें निस्पादन: आयुक्त पवन कुमार

भानुमित्र संवाददाता।

हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने शनिवार को कोडरमा जिले के दौरे पर रहे। उनके कोडरमा पहुंचने पर उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात समाहरणालय सभा कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त ने ई कोर्ट, 30 दिन एवं 90 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल खारिज मामले, सक्सेशन व पार्टीशन म्यूटेशन, परिशोधन पोर्टल में आये हुए आवेदनों का निष्पादन कार्य एवं भूमि सीमांकन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा किया। साथ ही मयूटेशन अपील से संबंधित लंबित मामले, राजस्व संग्रहण, लगान प्राप्ति एवं आंतरिक संसाधन, जिला आंतरिक संसाधन समिति तथा जिला टास्क फोर्स (अवैध खनन की रोकथाम) के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे राजस्व वसूली के कार्य की समीक्षा किया। दाखिल खारिज के मामले में आयुक्त ने निर्देशित करते हुए सभी अंचल अधिकारी को कहा कि न्यूनतम 30 दिन एवं 90 दिनों के अंदर लंबित दाखिल खारिज के मामले का निष्पादन करें। राजस्व संग्रहण को लेकर वन विभाग, खनन विभाग, मत्स्य, नगर परिषद, उत्पाद, जिला परिवहन विभाग समेत कई अन्य विभागों से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण की जानकारी क्रमवार ली गई। साथ ही उन्होंने शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया। वहीं अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध जिले में अब तक की गई कार्रवाई का भी जानकारी खनन निरीक्षक से लिया। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन नहीं करने वाले वाहन और वाहन चालक की विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करें। अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले वाहनों एवं संलिप्त लोगों के ऊपर भी कार्रवाई करें। इसके अलावे आयुक्त ने जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय खनन टास्क फोर्स को छापेमारी व जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त मेघा भारद्वाज, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

0 Response to "उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने किया कोडरमा जिले का दौरा।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4