सांड़ और सियार की दहशत मै सिंदरी की जनता
शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
Comment
सिंदरी शहर में आज कल दिन में चलने पर सांड से डर और शाम के बाद बाहर सियार का डर सता रहा है सिंदरी के युवा आशीष शर्मा ने बताया कि दिन में लोगों को सांड दौड़ा-दौड़ा के दहशत में रखता है और रात को सियार की आवाज से न बाहर जा सकते हैं और ना रात को सो सकते हैं इस आवाज के कारण लोग घर से निकलने से डर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस पर जल्द से जल्द जनप्रतिनिधियों को कुछ करना चाहिए पिछले 1 साल से शहर के लोग दहशत में है वही सिंदरी के शहरपुरा बाजार - में इन दिनों एक भारी भरकम सांड - के आतंक से व्यवसायी सहित - ग्राहक परेशान हैं। सांड़ का आतंक - ऐसा है कि उसके आते ही कर्फ्यू - जैसा माहौल बन जाता है और - किसी अप्रिय घटना की स्थिति बन - रही है। सिंदरी के दुकानदारों के - आग्रह पर सिंदरी चेम्बर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने नगर आयुक्त रविराज शर्मा से बात की। सिंदरी चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि लावारिस सांड के तांडव से त्रस्त लोगों ने इसपर अविलंब - कार्यवाही की मांग की है।
0 Response to "सांड़ और सियार की दहशत मै सिंदरी की जनता"
एक टिप्पणी भेजें