हर्ल सिंदरी ने 100 दिन यक्ष्मा कैंपेनिंग के तहत लगाया शिविर
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी :हर्ल सिंदरी के द्वारा 100 दिन यक्ष्मा कैम्पेनिंग के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें हर्ल के पदाधिकारी ,कर्मचारी एवं मजदूर उपस्थित हुए जिसमें 50 मजदूर का टीवी स्क्रीनिंग किया गया। साथ में शपथ लिया गया कि अपने जीवन काल में क्षय रोग समाप्त करने, टीवी को स्वयं एवं अपने परिवार अपने सहकर्मी और पड़ोसी को बचाने लोगों को खांसने के तरीका का पालन करने के लिए प्रेरित करने तथा अपने गांव, प्रखंड, अपने जिला अपने राज्य एवं अपने देश को टीवी मुक्त बनाने की शपथ दिलाया गया जिसमें डब्ल्यूएचओ डाक्टर बी. सुदर्शन, डाउट प्लस सुपरवाइजर सह चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कौशलेंद्र कुमार सिंह, एस टी एल एस नौशाद आलम, टी वी एच वी तनवीर आलम तथा हर्ल के प्लांट मैनेजर सुरेश प्रमाणिक, चिकित्सक डॉक्टर जयेश प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। शिविर का उद्घाटन हर्ल के परियोजना प्रमुख सुरेश प्रमाणिक, डॉक्टर बी सुदर्शन एवं भारतीय रेड क्रॉस समिति के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
0 Response to "हर्ल सिंदरी ने 100 दिन यक्ष्मा कैंपेनिंग के तहत लगाया शिविर"
एक टिप्पणी भेजें