-->
जेएमएम पार्टी ने पंचायत स्तर पर चलाया सदस्यता अभियान

जेएमएम पार्टी ने पंचायत स्तर पर चलाया सदस्यता अभियान

अमड़ापाड़ा : प्रखंड के आमड़ापाड़ा संथाली पंचायत अंतर्गत रास्सीटोला एवं जाहेर टोला में जेएमएम के मण्डली सदस्य बेनजामिन मारान्डी, स्क्रीया कार्यकर्ता साइमन मरांडी,मानवेल मुर्मू ,(जोगमाझी )बेटातन हांसदा (जोगप्रनीक) देवीलाल सोरेन के द्वारा जेएमएम पार्टी के सदस्या आभीयान चला गया 
गांव के लोगों ने बड़ी उत्सव के साथ जेएमएम पार्टी का सदस्य बनें ग्राम के सुशील मरांडी ने सदस्य रसीद लेते हुए कहा कि हम लोग शुरू से ही झामुमो के साथ है और अब हम लोग झामुमो पार्टी का सदस्य बन गई है
 इससे आमड़ापाड़ा संथाली पंचायत में जेएमएम को और भी मजबूती मिलेगा 
मंडली सदस्य बेनजामिन मरांडी ने कहा कि पार्टी के आदेश अनुसार पंचायत स्तर पर सदस्य अभियान चलाया जा रहा है।

0 Response to "जेएमएम पार्टी ने पंचायत स्तर पर चलाया सदस्यता अभियान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4