आर्ट ऑफ लिविंग के 10वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगी भारत की राष्ट्रपति
बुधवार, 12 फ़रवरी 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद :10 वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सहित राजनीति, व्यापार, कला और समाज सेवा के क्षेत्र की कई प्रभावशाली महिलाएँ उपस्थित रहेंगी। 14 से 16 फरवरी तक आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मेलन में 60 से अधिक वक्ता और 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्था के झारखंड मीडिया प्रभारी अजय मुखर्जी ने जानकारी दी।
पिछले लगभग दो दशकों में, अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में 115 देशों से 463 प्रतिष्ठित वक्ता और 6,000 से अधिक प्रतिनिधि एक साथ एक मंच पर आये हैं। इस वर्ष सम्मेलन में भारत की राष्ट्रपति के अलावा, कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गेहलोत, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,पूर्व विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी,श्रम और रोजगार मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, कॉमनवेल्थ की महासचिव पेट्रीशिया स्कॉटलैंड, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी आकी आबे, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियाँ हेमा मालिनी और शर्मिला टैगोर, बॉलीवुड स्टार सारा अली खान और सोनाक्षी सिन्हा सहित उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियाँ राधिका गुप्ता और कनिका टेकरीवाल जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल होंगी ।
अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन की अध्यक्षता भानुमती नरसिम्हन कर रही हैं, जो गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की बहन हैं।
इस वर्ष सम्मेलन का विषय है - जस्ट बी जो गुरुदेव की एक कविता से प्रेरित है। यह सम्मेलन नेतृत्व, स्वयं की खोज और सशक्तिकरण जैसे विषयों पर गहन चर्चा के लिए एक मंच साझा कर रहा है ।
0 Response to "आर्ट ऑफ लिविंग के 10वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगी भारत की राष्ट्रपति "
एक टिप्पणी भेजें