-->
एफसीआई प्रबंधन द्वारा सिंदरी को उजड़ने के नीति के खिलाफ आगामी 18 फरवरी को एफसीआई के मुख्य द्वार पर प्रस्तावित महाधरना

एफसीआई प्रबंधन द्वारा सिंदरी को उजड़ने के नीति के खिलाफ आगामी 18 फरवरी को एफसीआई के मुख्य द्वार पर प्रस्तावित महाधरना



 सिंदरी:संयुक्त संघर्ष मोर्चा सिंदरी का एक विशेष बैठक बिरसा समिति सिंदरी में विकास कुमार ठाकुर की अध्यक्षता एवं सुरेश रावत की संचालन में संपन्न हुई । बैठक में मोर्चा में शामिल सभी घटक दल के प्रमुख नेता एवं सिंदरी में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रमुख साथी उपस्थित थे।
बैठक में एफसीआईएल प्रबंधन द्वारा पीपी एक्ट के माध्यम से नोटिस देकर सिंदरी को टुकड़े-टुकड़े में उजाड़ने की साजिश का एकजुट होकर विरोध करने का फैसला लिया गया।
एफसीआई प्रबंधन द्वारा सिंदरी को उजड़ने के नीति के खिलाफ आगामी 18 फरवरी को एफसीआई के मुख्य द्वार पर प्रस्तावित महाधरना को सफल बनाने के लिए। सिंदरी में जन जागरण एवं प्रचार अभियान चलाने का फैसला लिया गया। इसके तहत नुक्कड़ सभा, प्रचार वाहन एवं मसाल जुलूस निकाला जाएगा। सभी वक्ताओं ने सिंदरी के गांव शहर के सभी लोगों से अपील की है। सिंदरी के अस्तित्व रक्षा की इस लड़ाई में अपना भागीदारी निभाएं। और 18 फरवरी को प्रस्तावित महाधरना को ऐतिहासिक बनाकर एफसीआई मैनेजमेंट को मुंहतोड़ जवाब दें।
बैठक में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय कुमार , सीपीआई(एमएल) के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष अशोक महतो , राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुरेश राउत, सीपीआई(एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर शाखा सचिव गौतम प्रसाद सूर्यकुमार सिंह,विमल रवानी मंगल महतो ध्रुव दास सहदेव सिंह, विरिची महतो दशरथ ठाकुर, अमर सिंह परशुराम सिंह, सोहन सोरेन, हेमन्त जयसवाल, शिवू राय छोटन चटर्जी, राजीव मुखर्जी, दिलीप मिश्रा, विदेशी सिंह, विनय कुमार सिंह , नरेंद्र नाथ दास दीपक बनर्जी राजन तिवारी सुरेश सिंह ने अपना वक्तव्य रखा।

0 Response to "एफसीआई प्रबंधन द्वारा सिंदरी को उजड़ने के नीति के खिलाफ आगामी 18 फरवरी को एफसीआई के मुख्य द्वार पर प्रस्तावित महाधरना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4