झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद /रांची :झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झरोटेफ)के अध्यक्ष विक्रांत सिंह के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। प्रांतीय उपमहासचिव आशीष कुमार ने बताया कि प्राथमिक मांगों में सभी सरकारी कर्मियों की सेवा निवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने, शिक्षक संवर्ग को MACP का लाभ देने ,केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करने ,विद्युत तकनीकी कर्मियों को उनके 3000ग्रेड- पे का लाभ देने एवं अन्य विशिष्ट मांगों के समर्थन में पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एवं सभी अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत राज्य के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि झारोटेफ के द्वारा मांगों के समर्थन में आहूत सभी आंदोलन का समर्थन करता हूं तथा सरकार से यह मांग करता हूं कि कर्मचारियों के इन ज्वलंत मुद्दों का यथाशीघ्र समाधान निकाला जाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में साथी अरुण कुमार विद्यार्थी, कमलेश कुमार ,उत्तम पासवान ,मनोरंजन वर्मा, नितेश तिवारी ,सुमेश कुमार, संदीप प्रसाद, सुखदेव दसौंधी ,अरुण कुमार मोहम्मद शाहनवाज आलम, दिलेश्वर कुमार ,सुशील तुरी, मनोज कुमार ठाकुर समेत अन्य शामिल हैं।
0 Response to "झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान"
एक टिप्पणी भेजें