पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 200 मिलियन टन माल ढुलाई क्लब में शामिल होने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल किया गया |
सोमवार, 31 मार्च 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:पूर्व मध्य रेल द्वारा 2024-25 में माल ढुलाई में 200 मिलियन टन तथा प्रारंभिक आय में 30 हजार करोड़ रूपए प्रारंभिक राजस्व प्राप्त करने वाले क्लब में शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है ।
वर्ष 2024-25 में पूर्व मध्य रेल की कुल प्रांरभिक आय 31,303 करोड़ रूपए रही जो अब तक का रिकॉर्ड है । माल ढुलाई के क्षेत्र में रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 में 200.32 मीलियन टन माल ढुलाई कर माल ढुलाई के क्षेत्र में भारतीय रेल के 04 प्रथम क्षेत्रीय रेल में शामिल होने का गौरव हासिल किया गया है । माल ढुलाई से 26,106 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ जिससे माल ढुलाई से प्राप्त आय के क्षेत्र में भारतीय रेल में पूर्व मध्य रेल को दूसरा सर्वाधिक आय प्राप्त करने वाला क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल हुआ है ।
इस उपलब्धि को हासिल करने में धनबाद मंडल द्वारा 191.96 मिलियन टन माल लदान एवं माल ढुलाई से प्राप्त 25177.82 करोड़ रूपए का राजस्व का सर्वाधिक योगदान दिया गया है | यह माल लदान पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 187.07 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 4.89 प्रतिशत एवं राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 24852.36 करोड़ रूपए की तुलना में 1.31 प्रतिशत अधिक है ।
0 Response to "पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 200 मिलियन टन माल ढुलाई क्लब में शामिल होने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल किया गया |"
एक टिप्पणी भेजें