अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, एफआईआर दर्ज
रविवार, 30 मार्च 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए खनन टास्क फोर्स ने चिरकुंडा में अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है। साथ ही चिरकुंडा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में खान निरीक्षक बसंत उराँव तथा आवंटित पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से चिरकुंडा थाना क्षेत्र में सुबह औचक छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान जोगरात पंचायत, राय टोला में सामुदायिक भवन के पास ट्रक संख्या डब्ल्यू.बी. 33 सी 5142, जिसपर कोयला लदा हुआ था, को रोकने का इशारा किया। परंतु खनन टास्क फोर्स को देखते ही वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
ट्रक की विस्तृत जांच करने पर कोयला से संबंधित कोई परिवहन चालान (फॉर्म-डी), वैध कागजात आदि नहीं मिला। कोयला लदे ट्रक को घटना स्थल पर ही जब्त किया गया तथा चिरकुंडा थाना को सुपूर्द करते हुए ट्रक मालिक, ट्रक चालक एवं इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरूद्ध चिरकुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
0 Response to "अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, एफआईआर दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें