सिंदरी गौशाला में झारखंड विद्युत बोर्ड ने सौर ऊर्जा शिविर का आयोजन किया
शनिवार, 8 मार्च 2025
Comment
सिंदरी:झारखंड विद्युत बोर्ड ने टाटा पावर सुरूफ इंडिया के साथ सिदरी गौशाला के बिजली ऑफिस में शिविर का आयोजन किया जिसके तहत शिविर में आए लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के बारे में बताया गया l
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मुख्य विशेषताएं:
1kW प्रणाली के लिए 30,000 रुपये, 2kW प्रणाली के लिए 60,000 रुपये और 3kw प्रणाली या उससे अधिक के लिए 78,000 रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता। पंजीकरण, आवेदन, अनुमोदन और सब्सिडी के लिए 100% ऑनलाइन प्रक्रिया। रूफ टॉप सोलर की संस्थापना के लिए उपभोक्ताओं के पास विक्रेता का विकल्प होता है। 3 किलोवाट तक की आवासीय रूफटॉप सौर प्रणालियों की स्थापना के लिए कम ब्याज ऋण (-7%)|
एक परिवार को रूफ टॉप सोलर योजना का विकल्प क्यों चुनना चाहिए? पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 3 किलोवाट क्षमता की रूफ टॉप सौर इकाई स्थापित करके हर महीने 300 यूनिट तक की बचत का वादा करती है। ऐसे घर, अपनी बिजली पैदा करके, बिजली बिल पर लगभग 1.800 1875 रुपये की बचत करेंगे। घरों में बिजली के बिल बचाने के साथ-साथ डिस्कॉम को अधिशेष बिजली की बिक्री के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम होंगे।अधिक जानकारी के लिए संपर्क नं 1800257777 और solaroof.tatpower.com मै कर सकते है आज के सीवर में 21 लोग आए थे जिनमें से एक व्यक्ति ने आवेदन भरा ,आज के सीवर में
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर झरिया स्वरूप कुमार बख्शी,
एसडीओ सिंदरी गोविंद जायसवाल ,
एसडीओ डिगवाडीह घनश्याम कुमार, दीपक परमाणिक,
लोकेश बनर्जी ,
संजय महतो,के साथ
टाटा पावर के प्रवीण कुमार
आरईसी लिमिटेड नोडल एजेंसी - वरुण कुमार मौजूद थे
0 Response to "सिंदरी गौशाला में झारखंड विद्युत बोर्ड ने सौर ऊर्जा शिविर का आयोजन किया"
एक टिप्पणी भेजें