सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल
शनिवार, 8 मार्च 2025
Comment
महेशपुर : महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीनगर से आंखड़ासोल होते हुए कैराछत्तर जाने वाली सड़क के किनारे में स्थित देवीनगर कचहरी भवन के निकट एक होंडा का एस पी शाइन मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सवार होकर अखाड़ासोल से देवीनगर की ओर जा रहे थे। इसी बीच चालक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया । घटना के तुरंत बाद ही घायल दोनों व्यक्ति के साथियों आनन - फानन में इलाज हेतु दोनों को मोटरसाइकिल से लेकर रवाना हो गए। घायल दोनों व्यक्ति में चालक की स्थिति गंभीर थी जिसके चेहरे पर गंभीर चोट और नाक से खून बह रहा था । पीछे बैठे उसके साथी की दाहिने पैर टूट गई ऐसा घायल व्यक्ति बता रहा था । ग्रामीणों द्वारा 108 से संपर्क किया गया था लेकिन दुर्घटना ग्रस्त दोनों व्यक्ति के कई साथी मोटरसाइकिल से आकर मोटरसाइकिल समेत दोनों व्यक्ति को लेकर चंद मिनट में निकल गए ।
0 Response to "सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल"
एक टिप्पणी भेजें