-->
छात्राओं को आउटरीच कार्यक्रम के तहत  दी गई कानूनी की जानकारी

छात्राओं को आउटरीच कार्यक्रम के तहत दी गई कानूनी की जानकारी

पाकुड़ : झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में हो रहे नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जीदातो बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं को पीएलवी कमला राय गांगुली ने मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य समेत बाल विवाह पर विशेष रूप से जागरूक की ।

0 Response to "छात्राओं को आउटरीच कार्यक्रम के तहत दी गई कानूनी की जानकारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4