ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में नए प्राचार्य के रूप में गौतम बेपारी ने योगदान दिया
शनिवार, 1 मार्च 2025
Comment
पाकुड़ : शनिवार को ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में नए प्राचार्य के रूप में गौतम बेपारी ने योगदान दिया। बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर नये प्राचार्य का स्वागत किया, फिर शिक्षिका प्राणु प्रधान ने बच्चों को उनका परिचय दिया साथ ही एक-एक कर सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को प्राचार्य से मिलवाया। निदेशक मनोज भगत ने प्राचार्य का अभिनन्दन करते हुए बताया की श्री बेपारी मूल रूप से बेरकपुर, कोलकाता के निवासी हैं। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। यह विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है की हम उनके अनुभव से लाभान्वित हो सकेंगे। प्राचार्य श्री बेपारी ने अपने सम्बोधन में बताया की उन्हें अंग्रेजी, हिंदी, बंगला और उड़िया भाषाओं का ज्ञान है। उन्होंने अपने केरियर की शुरुआत नॉर्थ पॉइंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, कोलकाता से समाज शास्त्र के अध्यापक के रूप में किया था इसके बाद उन्होंने सेंट पोल्स स्कूल राजस्थान, माउन्ट लिटेरा स्कूल पटना सहित उड़ीसा, कर्नाटक, आँध्रप्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में विभागाध्यक्ष, उप-प्राचार्य, प्राचार्य आदि पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में योगदान देने से पहले वे आंध्र प्रदेश के इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल में कार्यरत थे। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया की आज के तेजी से बदलते युग में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बच्चों का सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास आवश्यक है, अतः प्राचार्य के रूप में यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनपर विश्वास जताकर उन्हें प्राचार्य जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेवारी देने के लिये विद्यालय प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि वे इस जिम्मेवारी पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। जैसे उनके कई पूर्व छात्र आज देश के सफल नागरिक बनकर कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वैसे ही उन्हें पूर्ण विश्वास है की ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में इस विद्यालय के छात्र भी भविष्य में सफल होकर अपने समाज एवं विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। उनका प्रयास होगा कि विद्यालय में अनुशासन के साथ-साथ शिक्षा को और भी रुचिकर बनाया जाये।
0 Response to "ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में नए प्राचार्य के रूप में गौतम बेपारी ने योगदान दिया"
एक टिप्पणी भेजें