एलआईसी धनबाद शाखा एक ने आयोजित किया अंतरशाखा क्रिकेट टूर्नामेंट बोकारो टीम को हराकर एलआईसी धनबाद शाखा एक बनी विजेता
शनिवार, 1 मार्च 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:भारतीय जीवन बीमा निगम धनबाद शाखा- एक के द्वारा आयोजित नवल किशोर सिंह द्वारा प्रायोजित अंतर्शाखा क्रिकेट टूर्नामेन्ट शनिवार को सिंफर खेल मैदान में सम्पन्न हुआ । इस क्रिकेटिंग आयोजन में कुल आठ शाखाओं के टीम ने हिस्सा लिया एवं उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। मुख्य प्रायोजक नवल किशोर सिंह जो एक दिन पूर्व सेवा निवृत हुए के अलावा सह प्रायोजक वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एल आई सी ब्रांच शाखा एक के द्वारा ट्रॉफी तथा सीए ऋषभ सिन्हा एंड कंपनी के द्वारा टीम जर्सी की आपूर्ति की गई। देश के विशाल एवं विराट बीमा संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित भारतीय जीवन बीमा जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान में सभी बीमा कर्मी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बीमा कर्मियों द्वारा खेल अभ्यास के अभाव के बावजूद रनों की भड़ी लग गई। गेंद और बल्ला के मध्य कांटे की टक्कर, रनों की बरसात, चौका एवं छक्का की बौछार देखी गई।इस टूर्नामेन्ट में कुल आठ शाखाओं की टीम ने भागीदारी निभाई। चार नॉक आउट राउण्ड के पश्चात चार टीमें सेमिफाइनल के लिए क्वालिफाई किया । फाइनल मैच धनबाद शाखा-एक एवं टीम बोकारो के मध्य खेला गया। और धनबाद शाखा- एक विजेता घोषित किया गया। सभी खिलाडी, अम्पायर, विजेता, उप-विजेता को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।
0 Response to "एलआईसी धनबाद शाखा एक ने आयोजित किया अंतरशाखा क्रिकेट टूर्नामेंट बोकारो टीम को हराकर एलआईसी धनबाद शाखा एक बनी विजेता"
एक टिप्पणी भेजें