-->
बलियापुर सिंदूरपुर पाण्डेयडीह बड़ा तालाब के रास्ते का सीमांकन कार्य पूर्ण

बलियापुर सिंदूरपुर पाण्डेयडीह बड़ा तालाब के रास्ते का सीमांकन कार्य पूर्ण


  रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर: बलियापुर आंचल अंतर्गत सिंदूरपुर पंचायत में स्थित पांडेयपुर बड़ा तालाब जो लगभग 17 18 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस तालाब में सालों साल पानी भरा हुआ रहता है। खैरबनी, पाण्डेयडीह, सीधाबान, सिंदूरपुर, चौकटाँड, कोड़ाहीर के लगभग 5000 से अधिक ग्रामीण इस तालाब का पानी दैनिक उपयोग में करते हैं एवं ग्राम में किसी तरह का शादी विवाह पूजा त्यौहार के अलावे सिंदूरपूर व चौकटांड का वार्षिक महोत्सव चड़क पूजा भी इसी तालाब में किया जाता है। सैकड़ो भक्तो का स्नान करने का एक मात्र तालाब है सिंदूरपुर बड़ा तलाब। विधायक चन्द्रदेव महतो के द्वारा अंचल अधिकारी को रास्ते की समस्या का समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही सिंदूरपुर के ग्रामीनो द्वारा एक लिखित आवेदन दिया। जिसमे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सिंदूरपुर बड़ा तलाब से सटे गैर आबाद भू-खंड को चिन्हित कर स्थाई रास्ता बनाने के लिए ग्रामीणों ने आग्रह किया था । 
अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने इस मामले पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक एवं अंचल अमीन को सिंदूरपुर बड़ा तलाब से सटे गैर आबाद भूमि पर स्थाई रास्ते के लिए अपनी उपस्थिति में सीमांकन कार्य किया मौके पर अंचल अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है l ग्रामीणों ने बताया कि एक लंबे समय से लोग रास्ते के लिए जूझ रहे थे l अंचल अधिकारी के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए इसका निष्पादन किया गया है l

0 Response to "बलियापुर सिंदूरपुर पाण्डेयडीह बड़ा तालाब के रास्ते का सीमांकन कार्य पूर्ण "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4