ट्रिप के चक्कर में अपने ही डंपर को किया क्षतिग्रस्त
शनिवार, 1 मार्च 2025
Comment
अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के पाडेरकोला पंचायत अंतर्गत सालपतरा मोड के पास बीते रात दो डंपरों के बीच जोरदार टक्कर हुई टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर एवं खलासी मौके से फरार और टक्कर देने वाले मौके पर मौजूद गलती किए हैं तो निडर होकर खड़े हैं दरअसल बात है कि डीबीएल कंपनी के अंतर्गत सुनीता कुमारी ट्रांसपोर्टिंग में कार्यरत डंपर जे एच 04ए/ 7770 अपना कोयला खाली होकर हिरणपुर होते हुए लिट्टीपाड़ा के रास्ते अमड़ापाड़ा आ रही थी इसी बीच सालपतरा मोड के पास लगभग 2:00 बजे रात को जोरदार टक्कर हुई सालपतरा मोड के पास ,मोड होने के कारण रोड पर गाड़ी स्लो होने के लिए बंभर बनाया गया है ताकि एक्सीडेंट काम हो लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ आगे वाले घड़ी ने बंमभर देखकर ब्रेक मारा लेकिन पीछे वाली गाड़ी को इसका एहसास ही नहीं हुआ वह अपने रफ्तार से आ रहे थे इसी कारण पीछे से जोरदार टक्कर मारा टक्कर खाने वाले मौके से रफा दफा हुए लेकिन टक्कर देने वाले वही की वहीं फंसे रहे ड्राइवर का केबिन छत्तीसगढ़ होने के बावजूद ड्राइवर खलासी सही सलामत रहे और मौके से फरार हो गया ये सभी जानकारी गाड़ी के मुंशी ने हमारे संवाददाता को दिया।
0 Response to "ट्रिप के चक्कर में अपने ही डंपर को किया क्षतिग्रस्त"
एक टिप्पणी भेजें