-->
बिना माइनिंग चालान के अवैध रूप से स्टोन चिप्स पटरा लगाकर चल रहे ट्रैक्टर जप्त,अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

बिना माइनिंग चालान के अवैध रूप से स्टोन चिप्स पटरा लगाकर चल रहे ट्रैक्टर जप्त,अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

पाकुड़ : अंचल अधिकारी, पाकुड़ के साथ बीते दिनांक-28.02.2025 को देर रात्रि में छापामारी के क्रम में पाकुड़- राजग्राम मुख्य सड़क पर बाहिरग्राम कांटा घर के समीप एक नीला रंग का ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन संख्या-JH16D-5159 बिना माइनिंग चालान के अवैध रूप से स्टोन चिप्स पटरा लगाकर परिवहन करते हुए पाया गया । पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त जप्त कर ट्रैक्टर को सुरक्षार्थ मालपहाड़ी ओ0पी0 परिसर में रखा गया एवं सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0 Response to "बिना माइनिंग चालान के अवैध रूप से स्टोन चिप्स पटरा लगाकर चल रहे ट्रैक्टर जप्त,अग्रतर कार्रवाई की जा रही है"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4