-->
24 टीबी चेम्पियन को डॉ मंजर आलम द्वारा हरि झंडी दिखाकररवाना किया गया

24 टीबी चेम्पियन को डॉ मंजर आलम द्वारा हरि झंडी दिखाकररवाना किया गया

पाकुड़िया : उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया से गुरुवार को 24 टीबी चेम्पियन को डॉ मंजर आलम द्वारा हरि झंडी दिखाकर पाकुड़ के लिए रवाना किया गया। डॉ मंजर आलम ने बताया कि प्रखंड में अबतक लगभग 50 से ज्यादा टीबी से ग्रसित मरीज दवा का कोर्स कम्प्लीट खाकर टीबी चेम्पियन बन चुके हैं।टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड के तेतुलिया और बसंतपुर पंचायत को अबतक टीबी मुक्त किया जा चुका है।टीबी रोग लाईलाज बिमारी नहीं है नियमित ईलाज, मार्गदशन व पौष्टिक आहार के सेवन से इस बिमारी पूर्णतया ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टीबी रोग से ग्रसित व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाता है और सरकार की तरफ से 500 रूपये प्रतिमाह छह माह तक तीन हजार रुपये उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि सभी टीबी चेम्पियन को उपायुक्त के हाथों पाकुड़ में सम्मानित किया जाएगा।मौके पर डॉ गंगा शंकर साह,बीपीएम प्रभात दास, नित्य पाल,अलख निरंजन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे

0 Response to "24 टीबी चेम्पियन को डॉ मंजर आलम द्वारा हरि झंडी दिखाकररवाना किया गया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4