-->
06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधायक मद योजना से संबंधित डीसी बिल एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र को लेकर डीपीआरओ ने बैठक की

06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधायक मद योजना से संबंधित डीसी बिल एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र को लेकर डीपीआरओ ने बैठक की

पाकुड़ : गुरुवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू के द्वारा वीसी के माध्यम से संबंधित एजेंसियों के साथ 06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधायक मद अंतर्गत उपावंटित राशि का डीसी बिल एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र से संबंधित समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान बीडीओ महेशपुर को 27 अप्रैल तक एसी तथा डीसी बिल को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, महेशपुर, सभी कनीय अभियंता एवं लिपिक उपस्थित थे।

0 Response to "06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधायक मद योजना से संबंधित डीसी बिल एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र को लेकर डीपीआरओ ने बैठक की"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4