-->
सरस्वती विधा मंदिर सिंदरी के चर्थ वर्गीय कर्मचारी के  निधन पर   प्रशासन से  प्राचार्य सुनील कुमार पाठक के उपर एससी / एसटी एक्ट तथा हत्या का मुकदमा करने की मांग किया है।

सरस्वती विधा मंदिर सिंदरी के चर्थ वर्गीय कर्मचारी के निधन पर प्रशासन से प्राचार्य सुनील कुमार पाठक के उपर एससी / एसटी एक्ट तथा हत्या का मुकदमा करने की मांग किया है।

सिंदरी: अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति धनबाद जिला के महासचिव समीर कुमार बाउरी ने सरस्वती विधा मंदिर सिंदरी के चर्थ वर्गीय कर्मचारी रमेश बाउरी के ईलाज के दौरान शुक्रवार के देर रात्रि निधन हो जाने पर सरस्वती विधा मंदिर स्कूल प्रबंधन से मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजा,आश्रित को नौकरी,व पेंशन,मृतक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने एवं प्रशासन से सरस्वती विधा मंदिर सिंदरी के प्राचार्य सुनील कुमार पाठक के उपर एससी / एसटी एक्ट तथा हत्या का मुकदमा करने की मांग किया है।
उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को अंधी तूफान और पानी से विधालय के प्राचार्य सुनील कुमार पाठक के आवासीय क्वाटर के छत पर गिरे पेड काटकर हटाने के दौरान रमेश बाउरी छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और इलाज के लिए उसे अशर्फी हास्पिटल धनबाद में भर्ती कराया गया था।

0 Response to "सरस्वती विधा मंदिर सिंदरी के चर्थ वर्गीय कर्मचारी के निधन पर प्रशासन से प्राचार्य सुनील कुमार पाठक के उपर एससी / एसटी एक्ट तथा हत्या का मुकदमा करने की मांग किया है।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4