बंगाल की हिंसा पर राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने सौपा ज्ञापन
शनिवार, 19 अप्रैल 2025
Comment
पाकुड़ : पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ा रुख अपनाया, संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति शासन लगाने के मांग को लेकर जिला प्रशासन को सोपा ज्ञापन ।
विहिप के जिला मंत्री अरविंद घोष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल समाहरणालय पहुंचा ।
इस दौरान प्रांत गौ रक्षा प्रमुख संदीप कुमार मंडल ,विशेष संपर्क प्रमुख उदय सिंह और बजरंग दल के अमित पाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ज्ञापन में कहा गया कि वफ्फ कानून के विरोध के आड़ में पूरे बंगाल को हिंसा की आग में झुक जा रहा है । हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है राष्ट्रीय विरोधी तत्वों को खुली छूट दी जा रही है मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैल रही है शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने न केवल निष्क्रिय है बल्कि कई प्रकार से उनके सहयोगी भी बने हुए है, 11 अप्रैल को वफ्फ कानून के विरोध के नाम पर हुई हिंसा प्रदर्शन में 200 से ज्यादा हिंदू परिवारों के घर और दुकानों जला दी गई इससे कई लोग घायल हुए और तीन की हत्या कर दी । बजरंग दल के संदीप कुमार मंडल ने कहा कि राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है ऐसे में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए ।
0 Response to "बंगाल की हिंसा पर राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने सौपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें