सिंदरी के हर्ले प्लांट में गैस रिसाव बहुत दुखद बात है: संतोष चौधरी
बुधवार, 16 अप्रैल 2025
Comment
सिंदरी:हर्ल के रजिस्टर्ड युनियन के महामंत्री संतोष चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा
फटिलाइजर वर्कर्स यूनियन मै महामंत्री और धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी मैं महासचिव हु उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति मै कहा है
हर्ले के द्वारा कोई भी सेफ्टी का पालन नहीं किया जा रहा है प्लांट मै इस तरह का अमान्य व्यवहार करना सेफ्टी का पालन नहीं करना सिंदरी और समाज के लिए बहुती ही दुखत है प्लांट शटडाउन से पहले सेफ्टी को सुधीर किया जाए उसके बाद ही प्लांट को शटडाउन किया जाए श्री चौधरी ने कहा मैं हर्ले के प्रबंधक से निवेदन करना चाहता हूं कि सेफ्टी और सुरक्षा का व्यवस्था सही से करें ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो नहीं तो सिंदरी शहर के लिए खतरा हो सकती है और अमोनिया लीकेज नहीं होना चाहिए नहीं तो फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन
इसके लिए आवाज उठाएगी और प्लांट बंद करने के लिए आंदोलन भी कर सकती है श्री चौधरी ने इस की जानकारी बेरमो विधायक अनूप सिंह झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और आरसीएमआ के राष्ट्रिय कार्यकारी
अध्यक्ष एवं इंटैक की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपमा सिंह को भी दी है श्री चौधरी ने कहा बहुत जल्द इस विषय को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल हर्ले प्रबंधक से मिलेगी
0 Response to "सिंदरी के हर्ले प्लांट में गैस रिसाव बहुत दुखद बात है: संतोष चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें