-->
जिलेभर में विधि- व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर डीसी-एसपी ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक किया

जिलेभर में विधि- व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर डीसी-एसपी ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक किया

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में जिले की विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प०बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ है जिसके मद्देनजर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का सीमावर्ती जिला रहने के कारण पाकुड़ में प्रशासन ने चौकसी निगरानी बढ़ा दी है तथा इसको लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहे। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों का दायित्व है कि क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी तरह के अवैध गतिविधियों पर निगरानी जरूर रखें।

साथ ही आगामी दिनों में गुड फ्राइडे आदि का आयोजन होना है। इसके लिए आवश्यक है कि जिलेभर में उचित विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित किया जाए। सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य क्षेत्र में उपस्थित एवं तत्पर रहने का निर्देश भी दिया गया।
 
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी संवेदनशील स्थलों की लगातार निगरानी रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए कारगर कदम उठाते हुए विधि-व्यवस्था को हर हाल में चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाया जाता है, तो उसपर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

0 Response to "जिलेभर में विधि- व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर डीसी-एसपी ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक किया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4