उपायुक्त ने तसर रेशम परियोजना का किया शुभारंभ
बुधवार, 16 अप्रैल 2025
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पारंपरिक रेशम उत्पादन को पुनर्जीवित करने और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल का उद्देश्य 90 महिलाओं को तसर कोकून से रेशम तंतु निकालने के प्रशिक्षण से सशक्त बनाना है। उन्होंने प्रतिभागियों से उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लेने और इसे पूर्ण करने का आग्रह किया। साथ ही जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रेम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक चरण में तसर कोकून की आपूर्ति लिट्टीपाड़ा तसर विकास केंद्र द्वारा की जाएगी। आने वाले 6 महीना में स्थानीय रेशम कीट पालकों के साथ अनुबंधित व्यवस्था के माध्यम से कोकून आपूर्ति नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। इस केंद्र पर उत्पादित रेशम तंतुओं की बिक्री भगैया, गोड्डा और जंगीपुर, पं०बंगाल सिल्क क्लस्टर के खरीदारों को की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण स्थल को भविष्य के उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण सह सामान्य सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री धनेश्वर बेसरा ने बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों की ओर से सहयोग का आश्वसन दिया और चुनौतियों से उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
0 Response to "उपायुक्त ने तसर रेशम परियोजना का किया शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें