उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बुधवार, 16 अप्रैल 2025
Comment
पाकुड़ : 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पाकुड़ जिला में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसी क्रम में समाहरणालय परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया द्वारा पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत किए जा रहे कार्यों एवं जागरूकता रथ के रोस्टर के संबंध में जानकारी ली। जागरूकता रथ के द्वारा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को पोषण पखवाड़ा 2025 के उद्देश्यों जैसे बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल, अंडा आदि शामिल करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
पोषण पखवाड़ा से संबंधित शपथ लिया गया
उपायुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा मौके पर सभी को पोषण पखवाड़ा का शपथ दिलाया गया। सभी ने शपथ लिया कि हम सभी हमेशा शौच के लिए शौचालय का उपयोग करेंगे। हम हमेशा शौचालय का उपयोग करने के बाद, खाना बनाने से पहले, खाना खाने से पहले तथा बच्चों को खिलाने से पहले साबुन, पानी से हाथ अवश्य धोयेंगे। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हमारे गाँव के सभी बच्चे स्कूल में नामांकित हो और नियमित रूप से स्कूल जाएँ। हम शपथ लेते हैं कि हम रोज स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री को अपने खाने में शामिल करेंगे और घर के पास किचन गार्डन बनाएँगे। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हमारे जिला की सभी किशोरियों का विवाह 18 वर्ष एवं किशोरों का विवाह 21 वर्ष के बाद हो।हम शपथ लेते है कि गाँव के सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव अस्पताल में ही कराएँगे। हम शपथ लेते हैं की गाँव के 5 साल तक के सभी बच्चों का प्रतिमाह आंगनवाड़ी पर वज़न एवं लम्बाई , ऊँचाई का माप कराएँगे। हम शपथ लेते हैं की प्रत्येक अति गंभीर कुपोषित बच्चों का समर कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी पर या कुपोषण उपचार केंद्र भेज कर उपचार कराएँगे।
0 Response to "उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना"
एक टिप्पणी भेजें