-->
अंबेडकर युवा विचार मंच सिंदरी ने बाबा साहेब  डॉ भीमराव  की जयंती बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई

अंबेडकर युवा विचार मंच सिंदरी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव की जयंती बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई


 सिंदरी :दिनांक: 14 अप्रैल 2025 को
अंबेडकर युवा विचार मंच के सौजन्य से बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर  जी की जयंती बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाई । इस कार्यक्रम में मंच के सभी साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबासाहेब के प्रेरणादायक विचारों — "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो" — को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अवसर पर अंबेडकर युवा विचार मंच के अध्यक्ष  बुधन राम, सचिव  रवींद्र प्रसाद समेत सदस्य उपस्थित रहे।

इसके उपरांत  फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रशासनिक भवन पहुंचे, जहाँ बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एफ.सी.आई.एल. के जनरल मैनेजर  विजय चौधरी, देवदास अधिकारी  तथा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन में   अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी समन्वय परिषद के  बलवीर जयदिया,  भोला पासवान ,  शिवपूजन राम  लालमोहन  सहित  शिवपूजन राम  भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर चौक, रोड़ा बांध के सौंदर्यीकरण पर भी सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें  देवदास अधिकारी  ने अंबेडकर चौक की विशेष देखभाल व विकास का आश्वासन दिया। मंच के सभी साथियों ने उनके इस सहयोग और वचन के लिए आभार प्रकट किया।
इस  अवसर पर
राजेश पासवान , राजन कुमार चंचल , सुभाष बावरी , आकाश कुमार , विकास कुमार , चंद्रावती देवी , रवि कुमार , विक्रम प्रसाद , मॉर्गन नरेश , ओम प्रकाश , एस. के. सिंह , जितेंद्र शर्मा , पशुपतिनाथ  सहित अंबेडकर युवा विचार मंच के लोग  शामिल रहे।

0 Response to "अंबेडकर युवा विचार मंच सिंदरी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव की जयंती बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4