राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के सदस्या आशा लकङा को मांग पत्र सुपुर्द किया गया।
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
Comment
सिन्दरी:- दिनांक 15/4/25 को कोयला भवन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे अखिल भारतीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति पिछङा वर्ग कर्मचारी समन्वय काउंसिल सिन्दरी के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद और महासचिव मदन प्रसाद ने माननीय आशा लकङा को स्वागत-सत्कार करते हुए गुलदस्ता के साथ चार सूत्रीय मांग पत्र सुपुर्द किया गया जो निम्नलिखित है:-
1भारतीय उर्वरक निगम सिन्दरी को कौन्सिल कार्यालय आबंटन के लिए निर्देश देने के लिए अनुरोध किया गया।
2 अनुसूचित जन जाति के पुजा स्थल जेहार थान शहरपुरा मे हर्ल ध्दारा निर्माण करने का निर्देश दिया जाय।
3 अंबानी सीमेंट कम्पनी ,हिन्दुस्तान उर्वरक रासायन लिमिटेड के सी एस आर (कार्पोरेट सोसल रिस्पॉन्सविलिटी) के कमेटी मे सदस्य के रूप मे मनोनीत किया जाय।
4 पी एफ 95 के पेन्सन को 7500 के साथ मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए केन्द्रीय सरकार से अनुरोध किया जाय।
महोदया ने उपरोक्त मांगो को लेकर कम्पनी एबं केन्द्रीय सरकार से बात कर सूचित करने का आश्वासन दिये।
0 Response to "राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के सदस्या आशा लकङा को मांग पत्र सुपुर्द किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें