भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा किसानों के लिए परिसंपत्ति वितरण का वितरण
बुधवार, 16 अप्रैल 2025
Comment
महेशपुर:प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा अनुसूचित जनजातीय किसानों के लिए परिसंपत्ति वितरण का वितरण किया गया। इस दौरान 50 किसानों को बैटरी द्वारा संचालित स्प्रेयर एवं हस्त चालित स्प्रेयर दिया गया । इस मौके पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील चंद्र दुबे के द्वारा किसानों को संबोधित भी किया गया। साथ ही किसानों को इस उपकरण का प्रयोग अपने साथ-साथ अन्य किसानों को भी उपयोग में लाने का संदेश दिया । वहीं कहा गया कि वे केवल इस पर निर्भर ना रहते हुए अपने खुद के प्रयास से और अच्छे कृषि उपकरण को खरीद कर उपयोग में लाएं। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने बताया कि हिरणपुर प्रखंड के बाग़सिसा, बिंदाडीह, बामणीपहर, पाडेरकोला, डांगापाड़ा, महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर, सीतारामपुर, जगदीशपुर, दुमकादंगा, चांदपुर, बिलासपुर,मयरबांध, बोढ़ालपोखर एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के जामकुंदर, पाकूडीह के किसान उपस्थित थे। इस मौके पर डंगापाड़ा एवं महेशपुर के दो किसानों को पेट्रोल ऑपरेटेड पंपसेट मशीन भी दिया गया ।
0 Response to "भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा किसानों के लिए परिसंपत्ति वितरण का वितरण"
एक टिप्पणी भेजें